पाठकों को बताना चाहेंगे कि मान. विधायक गुलाब कमरों उर्फ सौगात वाले बाबा के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडाड के कई वार्डों में पक्की सड़क नहीं होने के कारण से वर्षा का पानी इकट्ठा होकर कीचड़ में तब्दील हो गया है।जहां से आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ इतना है कि पैदल चलना तो दूर दोपहिया वाहन चलाने में जान का खतरा बना हुआ है।वहीं कीचड़ भरे रास्ते से होकर स्कूल आने जाने वाले बच्चों के गिर जाने से उनके स्कूली ड्रेस तो गंदे होते ही हैं और बच्चे चोटिल भी हो जाते लेकिन सरपंच/ सचिव के द्वारा जानते हुए भी अनजान बने बैठे जबकि ऐसे मौसम में वार्डों के तमाम कीचड़ से भरे रास्तों को दुरुस्त करने मुरूम या डस्ट डलवा देना चाहिए था लेकिन सरपंच सचिव रास्तों को दुरुस्त कराने ध्यान न देकर घर में बैठे भुट्टा भूंज रहे
मा.विधायक महोदय ध्यान दें चुनाव करीब है ???
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…