पाठकों को बताना चाहेंगे कि सुत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 पेंड्रा दफाई मनेन्द्रगढ में संचालित आंगनबाड़ी में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा शासन के आंखों में धूल झोंक बच्चों को मिलने वाले खाद्य सामाग्री की चोरी कर दुकानों में ब्रिक्री कर अपने काली कमाई का जरिया बना रखी है।जिस संबंध में कई बार उक्त चोट्टी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाये जाने लिखित तौर पर शिकायत भी की गई थी। लेकिन उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाये जाने कार्यवाही न करके उसमें सुधार लाने मौखिक रूप से विभाग द्वारा समझाइश देकर उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को छोड़ दिया गया था।के पश्चात कुछ दिनों तक हटाये जाने के डर से उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भीगी बिल्ली की तरह चुप्पी साधे दिखावा मात्र के लिए ईमानदारी पुर्वक आंगनबाड़ी का संचालन कर रही थी। लेकिन वर्तमान में पुनर्वित्ती कर मासूम बच्चों का हक मार उनके भोजन समाग्री पर डाका डाल सारा माल अंदर करते हुए शासन को ठेंगा दिखाती आ रही है।इतना ही नहीं अपने रिश्तेदारों को खाद्य तेल और दाल सप्लाई कर देती है।वहीं रोक टोक करने वालों को महिला केश में फंसाने की धमकी भी देती है।ऐसा बताया जा रहा है।जिस कारण उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से वार्ड वासी तंग आ चुके हैं।और उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को वार्ड नंबर 9 से हटाने की मांग करते आ रहे महिला बालविकास अधिकारी सहित कलेक्टर एमसीबी ध्यान दें
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…