December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

चारपहिया वाहन व लाखों रुपए की शराब सहित आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि थाना खड़गवां पुलिस द्वारा शराब परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही अंतर्गत एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई है। उक्त संबंध में बीते दिवस दिनांक 14/8/23 की रात्रि को गस्त पर हमराह स्टाफ शासकीय वाहन क्र.CG-03-5580 से देहांत रवाना हुआ था । उक्त दौरान रात्रि गस्त में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना हुआ कि ग्राम चनवारीडांड मंदिर के पास अवैध शराब से भरी आर्टिका वाहन जिसमें TO223-MP-3429 का नंबर प्लेट लगा है ।जो खड़गवां क्षेत्र में खपाने आ रहा है ‌। तत्पश्चात उक्त सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक एमसीबी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को उक्त मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया वही पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर गवाह, सहित हमराह स्टाफ को साथ लेकर मुखबिर के बताए अनुसार चनवारीडाड मंदिर के समीप रोड में घेराबंदी किया गया तभी उक्त दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक स्लेटी कलर की चार पहिया वाहन आर्टिका कार जिसमें TO223 MP-3429 का नंबर प्लेट लगा आते दिखाई प्रतीत हुआ जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जो उक्त आर्टिका वाहन में 2 व्यक्ति बैठे हुए थे जिनसे पुछताछ किये जाने पर अपना नाम क्रमशः 1- विवेक मिश्रा उर्फ गोलू आ. संजय मिश्रा उम्र करीब 23 वर्ष निवासी नागपुर सेमरा चौकी नागपुर थाना पोड़ी जिला एमसीबी छ.ग
2- संजय भगत आ.शिवप्रसाद उम्र करीब 41 वर्ष निवासी नागपुर महराजपुर चौकी नागपुर थाना पोड़ी जिला एमसीबी छ.ग का होना बताये जो उक्त आर्टिका चार पहिया वाहन को विवेक मिश्रा चला रहा था। जिन्हें मुखबिर सूचना से अवगत कराकर वाहन की तलाशी ली गई उक्त तलाशी दौरान चार पहिया आर्टिका वाहन में 20 कार्टून (पेटी)मिला जिसमें अंग्रेजों गोवा व्हिस्की शराब के पाव‌ भरे हुए थे। उक्त 20 पेटी में 50-50 पाव प्रत्येक पाव 180 M.L कुल 1000 पाव बरामद हुआ जिसे गवाहो‌ के समक्ष वाहन तलाशी पंचनामा तैयार किया गया तथा बरामद शराब अंग्रेजी गोवा विहस्की को गवाहों से गिनती करा पंचनामा तैयार कर आरोपियों को मौके पर बरामद अंग्रेजी गोवा शराब को अपने पास रखने ब्रिक्री एवं परिवहन करने के संबंध में धारा 91 जा.फौ का नोटिस देकर आरोपियों से वैध दस्तावेज पास परमिट लायसेंस हो तो पेश करने कहा गया एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त किये गये आर्टिका वाहन का वैध दस्तावेज का भी मांग किया गया आरोपियों ने नोटिस में लिखित में दिया कि उसके पास उक्त अंग्रेजी शराब रखने बिक्री परिवहन करने के सबध‌ में कोई दस्तावेज ,परमिट, लायसेंस नहीं है। आरोपी विवेक मिश्रा के द्वारा धारा 91.जा.फौ नोटिस के जवाब में लेख कर बताया कि उक्त बरामद अंग्रेजी गोवा शराब को ग्राम – बुढार के सौरव सिंह से खरीद कर लाया हूं तथा संजय भगत एवं राजकुमार निवासी बैमा बचरापोड़ी जा रहा था ।वहीं यह भी बताया कि राजकुमार पुलिस को देखकर गाड़ी से उतर भाग जाना बताया आरोपी विवेक मिश्रा तथा संजय भगत के द्वारा पेश करने पर खाखी रंग के 20 कार्टून अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की शराब के पाव भरे हुए 20 पेटी में 50-50 पाव प्रत्येक पाव 180 एम .एल कुल 1000 पाव जुमला 180 लीटर कीमत 2 लाख रुपए एवं घटना में प्रयुक्त किया गया वाहन कीमत लगभग 10 लाख रुपए कुल जुमला 12 लाख रुपए को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं सील बंद कर सील नमुना पंचनामा तैयार किया गया आरोपियों का कृत्य धारा 34(2)आब . एक्ट का घटित करना पाये जाने से दिनांक 14/8/23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह,स.उ.नि ओम प्रकाश जयसवाल,प्र.आर इस्तयाक खान, सुखलाल खलखो,आर.रवि शर्मा,मो.अजाद , अनिल यादव , जितेंद्र ठाकुर, धर्मेन्द्र पटेल, नागेश्वर साहू , विनोद सिंह, दिनेश साहू,जनप्रीत सिंह,सैनिक विनय श्याम की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
वहीं सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2)सहित 42,59A भी कायम किये जाने खबर भी प्राप्त हो रही लेकिन यह बात भी चर्चा का विषय बन रहा कि निरंतर एमसीबी पुलिस द्वारा जिस तरह से अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही जिससे अवैध कारोबारियों में बड़ा हड़कंप भी मचा हुआ है।

You may have missed