यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि एमसीबी जिला क्षेत्र में थाना झगराखाण्ड पुलिस द्वारा पीड़ित प्रार्थीया के शिकायत पर महज़ 2 घंटे के भीतर बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए चोरी किये गये लाकेट सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। उक्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 14/8/23 के लगभग 2 बजे प्रार्थीया उषा देवी निवासी खोगापानी सी .आर .ओ .कैम्प शिव मंदिर के पास गई थी।जहां उसकी बच्ची उम्र लगभग 4 वर्ष खेल रही थी तभी मंदिर से लौट उषा देवी देखी कि उसकी पुत्री के गले में पहना लाकेट नहीं है।तथा वहीं पर एक अन्य व्यक्ति उपस्थित था पीड़ित प्रार्थीया द्वारा पूछने पर बच्ची इशारा कर बताई कि वहीं पर उपस्थित व्यक्ति उक्त लाकेट चोरी कर लिया है। तब उक्त प्रार्थीया के पूछने पर संदेही गाली- गलौज किया जिस पर पिडित प्रार्थीया के शिकायत/रिपोर्ट पर चौकी खोगापानी थाना झगराखाण्ड में धारा 379,294,506,323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एवं उक्त घटना की जानकारी से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया तदुपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा तत्काल उक्त आरोपी को पकड़ने का निर्देश दिये जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के निर्देशन व एसडीओपी राकेश कुर्रे के परिवेक्षण पर थाना प्रभारी झगराखाण्ड एम.एल. शुक्ला के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खोगापानी स.उ.नि मनीष तिवारी सहित हमराह स्टाफ को साथ लेकर सक्रिय हो पतासाजी कर आरोपी राकेश केवट आ.बीरबल उर्फ रामभुवन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी एकतानगर खोगापानी को महज लगभग 2 घंटे के भीतर पकड़ उक्त आरोपी के कब्जे से सोने का लाकेट कीमत करीब 3000/ रूपये को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
खोगापानी चौकी एवं थाना झगराखाण्ड की संयुक्त पुलिस टीम घटना के चंद घंटों के अंदर आरोपी का पता लगा चोरी किया गया माल बरामद कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है .
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में खोगापानी पुलिस चौकी प्र.आर. चन्द्र प्रकाश रत्नाकर,आर. आनंद कुर्रे, आनंद प्रताप सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…