यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि 15 अगस्त याने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम- पंचायत कोड़ा के नये पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया तत्पश्चात उक्त कार्यक्रम में आये हुए समस्त वरिष्ठ जनों का स्वागत सर्वप्रथम पटाखें फोड़ माला पहिना कर किया गया वहीं उक्त नये पंचायत भवन शुभारंभ पर आये हुए अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में फीता काट शुभारंभ किया गया
जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुर्व विधायक तथा पुर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा श्याम बिहारी जयसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेनुका सिंह,जनपद अध्यक्ष सोनवती उर्रे, जिला मंत्री अरूणदेय पांडेय ,सरपंच पंकज कुमार सिंह, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पंच कोड़ा अंकित शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…