किशन शाह की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार मान . विधायक गुलाब कमरों के क्षेत्र भरतपुर विकाश खंड के कोटाडोल जंगल में पुट्ट -पिहरी बटोरने गये एक 65 वर्षीय ग्रामीण पर भालू ने ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया उक्त संबंध में बताया जा रहा है कि कोटाडोल निवासी धर्मराज पिता सुरज दीन कोल उम्र करीब 65 वर्ष जो आर्थिक तंगी के चलते दिनांक 20/8/23 को घर से पुट्ट पिहरी बटोरने परिजनों को बता कर जंगल गया था ।ताकि पुट्ट पिहरी लाकर बजार में ब्रिक्री कर घर का गुजर बसर कर सके लेकिन उसे क्या मालूम था कि जंगल में भालू के रूप में मौत उसका इंतजार कर रही है।और आखिर पुट्ट पिहरी बटोरने के दौरान अचानक भालू ने उक्त ग्रामीण पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार ही दिया उधर परिजन जंगल से धर्मराज के घर आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन शाम तक जब धर्मराज घर वापस नहीं आया तो उसके परिजन पड़ोसीयो सहित उसकी पतासाजी करने जंगल की ओर निकल पड़े और जंगल के अंदर पहुंच कर देखें तो उन्हें एक खून से लथपत शव पड़ा दिखाई दिया और जब करीब जाकर देखें तो उक्त शव धर्मराज का ही था तब मृतक धर्मराज के परिजनों द्वारा उक्त सुचना वन अम्लों और कोटाडोल पुलिस को दी गई उक्त सुचना के आधार पर वन अम्लों सहित कोटाडोल पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उक्त शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वहीं उक्त सुचना पाते ही कोरिया वन मंडल के दरियादिल एसडीओ श्री अखिलेश मिश्रा जी तत्काल मृतक धर्मराज के घर पहुंच कर राहत राशि के रूप के मृतक की पत्नी को 25,000 हजार रुपए नगद देकर मानवता की मिसाल पेश कर अपना कर्तव्य निभाते हुए शोकित परिवार को सांत्वना देते हुए शासन की ओर से भी सहयोग दिलाने की बात कही
More News
जांच टीम की मांग पर सबूत पेश कार्रवाई कर जांच टीम….दे मर्दानगी का परिचय
कलेक्टर अधीन कर्मचारी अमित कुमार चौहथा सहित….2 साथीगण संतोष लालपूरे, सुरेंद्र खुदीशा के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जन दर्शन में हुई शिकायत दर्ज…
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…