July 11, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

SECL मुख्य महाप्रबंधक के नाम नेता प्रतिपक्ष ने सौंपा पत्र…

यीशै‌ दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक माननीय श्री एस.के.मिश्रा जी से जी.एम.ऑफिस लेदरी में भेंट मुलाकात किया.

पाठकों को बताना चाहेंगे कि नगर पंचायत खोगापानी वार्ड नंबर 4 के पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर ने निम्न प्रकार के समस्याओं को लेकर SCCL के मुख्य महाप्रबंधक को अपने पत्र माध्यम ध्यान आकर्षित कराया गया है।
उक्त समस्याएं इस प्रकार से है कि

1-घुटरीटोला से बीसीम कॉलरी चार नंबर तक खोंगापानी के मुख्य सड़क मार्ग के दोनों बगल में घास गाजर झाड़ियां की सफाई

2- एकतानगर स्टेडियम में गन्दगी की सफाई व मरम्मत कार्य करवाने .

3-एकतानगर के सभी कॉलोनियों के पीछे सफाई व जाम पड़े नालियों की सफाई हेतु आवेदन पत्र सौंप गया है।