यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत भाजपा से विधायक का टिकट पाने कई दिग्गज आजमाईश करते नजर आ रहे हैं ।जिस बारे कुछ समाचार पत्रों में तीन नाम उभर कर सामने आये है । जिसमें दो राजनितिक अखाड़े के मजे खिलाड़ी हैं।जो सुर्खियों में बने हुए हैं।जिसकी भाजपा सदस्यों सहित अन्य लोगों में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि हर बार चिरमिरी क्षेत्र के किसी न किसी प्रत्याशी को टिकट दिया जाता रहा है लेकिन इस बार लोगों का रूझान मनेन्द्रगढ शहर के दरियादिल,मिलनसार ,गरीबों के हितैषी मूल निवासी याने धर्मेंद्र पटवा पर है।जिसे भाजपा पार्टी टिकट दे सकती है। उक्त विषय में पुर्व नगर पालिका मनेन्द्रगढ अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा से चर्चा करने पर उन्होंने जानकारी दे कर बताया कि टिकट किसे देना है । प्रदेश की भाजपा पार्टी तय करेगी कि वह भाग्य की बात है।वही धर्मेंद्र पटवा से टिकट मिलने पर वे कैसा समीकरण तैयार करेंगे सवाल करने पर उन्होंने ने कहा कि इस क्षेत्र की भाजपा पहले से ही कमर कस तैयार खडी है । हर तुफान का सामना करने के लिए। धर्मेंद्र पटवा का नाम सुनते ही गरीबो के चेहरे खिल उठे उनके चहेतों के घर -घर में छाई है खुशी की लहर
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…