यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना पोड़ी का प्रकाश में आया है। जहां एक पशु व्यापारी से पैसे लूट उसे अधमरा कर भाग खड़े होने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा- निर्देश पर घटना के महज 24 घंटे के अंदर लूटे गए रकम सहित गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। उक्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पीड़ित प्रार्थी भोले साहू पिता वंशपति साहू उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी ग्राम -गढ़ी थाना कोतमा जिला अनूपपुर म.प्र जो कि दिनांक 28/8/23 को रिपोर्ट दर्ज कराया की वह ग्राम लोहारी, उजियारपुर, बरबसपुर में मवेशी बिक्री की बची हुई रकम लेने आया हुआ था ।वही बरबसपुर के बबला साहू उर्फ राजू के घर गया था तो बबला उसे अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर अपने साथी गणेश रजक के यहां गया एवं गणेश रजक को भी अपने साथ रख लिया तत्पश्चात् बबला ग्राम लोहारी पीपरपारा में रामऔवतार के यहां ले गया जहां उक्त सभी मुर्गा बना कर खाये एवं रात्रि 23.45 बजे आरोपी बबला एवं गणेश रजक यह बोलकर की राधारमन नगर में पैसा देंगे पीड़ित भोले साहू को लेकर हसदेव नदी के उस पार जंगल में ले गए तदुउपरांत उक्त दोनों बबला साहू उर्फ राजू गणेश रजक मिलकर हत्या करने की नीयत से हाथ मुक्का एवं पत्थर से मारपीट किया तथा उसके पाकिट में रखा 10,000/रूपये एवं मोबाइल लूट लिए आरोपी गणों द्वारा उक्त प्रार्थी को मरा हुआ समझकर वही जंगल में छोड़ चले गए । कुछ देर बाद होश आने पश्चात उक्त प्रार्थी पैदल चलकर गांव बस्ती के पास आया तो गांव वाले 108 में कॉल करके जिला अस्पताल बैकुंठपुर भिजवाएं वहीं आरोपी गणों के विरुद्ध प्रार्थी भोले साहू की रिपोर्ट पर थाना पोड़ी पुलिस द्वारा अप.क्र 124/23 धारा 307 ,394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया जाकर उक्त घटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के दिशा -निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पोड़ी /निरीक्षक एम .एल. शुक्ला सहित चौकी प्रभारी नागपुर स.उ.नि दिनेश चौहान के द्वारा तत्काल पुलिस स्टाफ की एक विशेष टीम गठित कर आरोपीगणो की लगातार पता- तलाश किया गया एवं उक्त आरोपियों के पास से लुट की गई रकम बरामद कर
आरोपी 1-बबला साहू उर्फ राजू आ. बलजीत साहू उम्र करीब 28 वर्ष निवासी बरबसपुर
आरोपी 2-गणेश रजक आ .परसराम रजक उम्र करीब 28 वर्ष निवासी सोनवर्षा तिहनपारा नागपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।घायल इलाजरत है।तथा आरोपी जेल में निरूद्ध है। इस प्रकार रिपोर्ट के महज 24 घंटे के भीतर लूट एवं हत्या के प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पोड़ी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी /निरीक्षक पोड़ी एम.एल. शुक्ला, नागपुर चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक दिनेश चौहान,प्र .आर आशीष मिश्रा, संदीप बागिस ,आर .मो.सहवाज , प्रदीप पांडेय, राजकुमार रजक , नवीन कुमार , दिनेश यादव, सैनिक रमेश सिंह, इजय सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…