यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि वन परिक्षेत्र मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत वन्यप्राणी हाथी दांत तथा पेंगोलिन शल्क की तस्करी से संबंधित वन अपराध पर वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ।वही उक्त संबंध में वन परिक्षेत्रधिकारी राम सागर कुर्रे ने जानकारी देते हुये बताया कि कठौतिया घुटरा रोड के रेल्वे फाटक के समीप 1-राजकुमार आ. शिवप्रसाद यादव उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी- भेलवाडांडपारा सोनहत जिला कोरिया (छ.ग.) 2-दुबराज आ .बाल सिंह गोंड उम्र करीब 36 वर्ष निवासी -भेलवाडांडपारा, सोनहत जिला कोरिया (छ.ग.) से मोटर सायकल में हाथी दांत 02 नग वजन लगभग 14.00 किलो एवं 3-बृजनंदन जायसवाल आ. भगवान जायसवाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी. मोहली, चांदनी बिहारपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.) 4-राधेलाल आ. बुद्धराम अगरिया उम्र करीब 40 वर्ष निवासी मोहरसोप, चांदनी बिहारपुर जिला-सूरजपुर (छ.ग.) से छतरंग के पास जंगल में टाटा सूमो गोल्ड वाहन से पेंगोलिन शल्क वजन करीब 1.040 कि.ग्रा. जप्त किया गया। जाकर उक्त मामले पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 40, 48(95) 50, 51 एवं 52 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 19093/02 कायम कर आरोपियों कों मान.न्यायालय मनेन्द्रगढ़ पेश कर दिनांक 19/9/23 को उक्त चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत की कार्यवाही सम्पन्न करा उप जेल मनेन्द्रगढ़ भेजा दिया गया है।


More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश