January 19, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

वन विभाग की बड़ी कार्यवाही हाथी दांत सहित पेगोलिन शल्क के तस्कर चढ़े हत्थे…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि वन परिक्षेत्र मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत वन्यप्राणी हाथी दांत तथा पेंगोलिन शल्क की तस्करी से संबंधित वन अपराध पर वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ।वही उक्त संबंध में वन परिक्षेत्रधिकारी राम सागर कुर्रे ने जानकारी देते हुये बताया कि कठौतिया घुटरा रोड के रेल्वे फाटक के समीप 1-राजकुमार आ. शिवप्रसाद यादव उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी- भेलवाडांडपारा सोनहत जिला कोरिया (छ.ग.) 2-दुबराज आ .बाल सिंह गोंड उम्र करीब 36 वर्ष निवासी -भेलवाडांडपारा, सोनहत जिला कोरिया (छ.ग.) से मोटर सायकल में हाथी दांत 02 नग वजन लगभग 14.00 किलो एवं 3-बृजनंदन जायसवाल आ. भगवान जायसवाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी. मोहली, चांदनी बिहारपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.) 4-राधेलाल आ. बुद्धराम अगरिया उम्र करीब 40 वर्ष निवासी मोहरसोप, चांदनी बिहारपुर जिला-सूरजपुर (छ.ग.) से छतरंग के पास जंगल में टाटा सूमो गोल्ड वाहन से पेंगोलिन शल्क वजन करीब 1.040 कि.ग्रा. जप्त किया गया। जाकर उक्त मामले पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 40, 48(95) 50, 51 एवं 52 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 19093/02 कायम कर आरोपियों कों मान.न्यायालय मनेन्द्रगढ़ पेश कर दिनांक 19/9/23 को उक्त चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत की कार्यवाही सम्पन्न करा उप जेल मनेन्द्रगढ़ भेजा दिया गया है।