November 7, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सड़क निर्माण को तरस रहा शा.उ.मा विद्यालय … जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर – सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नागपुर के अधीन आने वाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जो आज भी आजादी के कई दशकों पश्चात भी मूलभूत सुविधाओं से जु्झता नजर आ रहा कारण कि एक ओर बच्चों को उचित पढ़ाई हेतु उक्त विद्यालय निर्माण तो करा दिया गया है।लेकिन उक्त विद्यालय के समीप आवागमन हेतु सड़क का निर्माण कराना भूल गए जो तमाम विकास दावों की पोल खोल साफ -साफ नजर आ रहा वहीं गौर करने वाली बात है कि वहीं पास सीसी सड़क भी अपनी बदहाली के आंसू बहा निर्माण कार्य की गुहार लगा रहा जबकि यह क्षेत्र सौगात वाले बाबा स. वि. प्रा विधायक मा. गुलाब कमरों जी के क्षेत्र अंतर्गत आता है।अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक उक्त ओर पहल करते हुए उक्त विद्यालय की सड़क को बनवाये जाने कार्य किया जाता है।या फिर यूं कहें ऐसे ही मुकदर्शक बने तमाशा देखते रहेंगे।