यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट



हम आपको बता दें कि भरतपुर- सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत चनवारीडाड वार्ड क्रमांक 03 सखाराम मोहल्ला जहां देश को आजाद हुए इतने दशक पश्चात भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर अपने बदहाली के आंसु बहा गुहार लगा रहा ।कारण कि सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार उक्त वार्ड नंबर 3 सखाराम मोहल्ला जहां पर बहुत से मध्यम वर्गीय परिवार निवासरत है।जो अपने रोजमर्रा जीवन यापन हेतु आये दिन उक्त मार्ग से चलकर अपने गंतव्य कि ओर आते जाते हैं। लेकिन सड़क न होने की वजह से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।खासकर अगर बारिश हो जाये तो उनके सामने विभिन्न प्रकार की समस्या खड़ी हो जाती है। गौरतलब है कि उक्त क्षेत्र सविप्रा विधायक मान. गुलाब कमरों जी के क्षेत्र अंतर्गत आता है।वही स्थानीय पंचायत में भी वर्तमान सरकार का कब्जा है। बावजूद उक्त बदहाल व्यवस्था की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने की वजह से ग्रामवासियों में खासा आक्रोश भी पनप रहा ऐसा भी नहीं कि यह समस्या अभी की है। पुर्व शासन काल दौर से लेकर आज तक सड़क निर्माण नहीं कराया गया है।वही सुत्र यह भी बताते हैं कि सौगात वाले बाबा याने कि मान. गुलाब कमरों जी जो कि विकास के सौगातो की झड़ी लगाने वाले विधायक के रूप में जाने व पहचाने जाते हैं। किंतु अब तक उक्त सड़क का निर्माण कार्य न होना कहीं न कहीं विकास दावो के सवालों को कटघरे? में खड़ा करता साफ -साफ दिखाई प्रतीत हो रहा अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक स्थानिय जनप्रतिनिधि उक्त ओर पहल कराये जाने हरकत में आ उक्त सड़क निर्माण कार्य करा ग्रामवासियों को राहत दिला पाते हैं?या फिर यूं कहें ऐसे ही ग्रामवासी सड़क की राह में उम्मीद लगाए बैठे रहेगे???
More News
नगर पंचायत झगड़ाखांड के नेता प्रतिपक्ष बने देवनारायण सिंह… तथा उपाध्यक्ष पद पर भजपा के पांडेय की हुई जीत …
नगर पंचायत झगड़ाखांड के नेता प्रतिपक्ष बने देवनारायण सिंह… तथा उपाध्यक्ष पद पर भा.ज.पा से अभिषेक पांडेय की हुई जीत …
धर्मेंद्र पटवा बने न.पा उपाध्यक्ष … समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर…