January 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

रेलवे सुरक्षा बल सहित सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया चेकिंग अभियान…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर रखते हुए रेल्वे सुरक्षा बल एवं सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर मनेंद्रगढ़ रेल्वे स्टेशन पहुंच ट्रेन में सफर कर रहे मुसाफिरों के समानो‌ की जांच /चेकिंग किया गया ताकि चुनाव दौरान किसी भी प्रकार से शराब, पैसे,मादक पदार्थ इत्यादि का परिवहन न हो सके उक्त चेकिंग दौरान संयुक्त टीम को ऐसी कोई भी वस्तु नहीं मिली आगे भी इसी तरह चेकिंग जारी रहेगी

उक्त सम्पूर्ण चेकिंग दौरान रे .सु.बल पोस्ट निरीक्षक श्रीमती सुनिता मिंज, स.उ.नि श्री मनीष यादव एवं अन्य रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ सहित सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ थाना प्रभारी/निरीक्षक श्रीमती कुमारी चन्द्राकार,उप . निरीक्षक श्री आर.एन. गुप्ता ,स.उ.नि श्री किशन चौहान सहित अन्य हमराह स्टाफ उपस्थित रहे ‌