February 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कैबिनेट ने दी मंजूरी अब हितग्राहियों को मिलेगा पट्टा …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि कल कैबिनेट छ .ग शासन द्वारा वर्षो से अपने मालिकाना हक की राह निहार रहे थे। जिसे मद्देनजर रखते हुए छ .ग शासन द्वारा मनेंद्रगढ़ वासियों को एक और बड़ी सौगात देते हुए उन्हें उनके जमीन का पट्टा प्रदान किये‌ जाने मुहर लगा दी गई है। जिसको लेकर के नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल जी के निवास स्थान पर सैकड़ों की संख्या में पार्षदगण सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उक्त पहल की खुशी जाहिर करते हुए पटाखे फोड़ एक दुसरे को मिठाई खिला अपनी खुशी का इजहार किया गया। तत्पश्चात् उक्त संबंध में न.पा अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल ने छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज को जानकारी दे कर बताया कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री मान. भुपेश बघेल जी का बहुत महत्वपूर्ण फैसला बहुत पुरानी मांग थी हमारे मनेंद्रगढ़ के लिए चुकी 1959 से कब्जेधारी थे।उन्हें पट्टा नहीं मिला था ।हमारी कैबिनेट में यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने हमारे कैबिनेट आदरणीय टी.एस .बाबा जी , आदरणीय चरण दास महंत जी आदरणीय हमारे सांसद महोदया ज्योत्स्ना महंत जी और हमारे राजस्व मंत्री आदरणीय जय सिंह अग्रवाल भैया और हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी पुरे कैबिनेट का महत्वपूर्ण फैसला रहा जिसका हम पुरे नगर पालिका परिषद हमारे मनेंद्रगढ़ के नगरवासी स्वागत करते हैं।ढेरो -ढेरो उन्हें बधाईया और साधुवाद धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। बहुत प्रतिक्षित मांग थी आपने एक इतिहास बना दिया जो बहुत दिनों से यह मांग थी ।और जो गरीब लोग थे ।उनका पट्टा नहीं बन रहा था ।जिसके कारण आवास नहीं बन पा रहा था।अब पट्टा बन जायेगा 2 पर्सेंट में तो उनका आवास भी बन जायेगा। इसलिए हम हमारे सम्माननीय सभी का आभार व्यक्त करते हैं। हमारे मुख्यमंत्री जी ,टी.एस .बाबा जी, चरणदास महंत जी, सांसद महोदया ज्योत्स्ना महंत जी,और हमारे प्रदेश अध्यक्ष तथा पुरी कैबिनेट को बहुत – बहुत धन्यवाद देते हैं।पुरे नगर पालिका परिषद आज यहां पर खुशीया मना रहे हैं। मिठाई बांट रहे हैं। उक्त समापन बाद जमकर नारेबाजी करते हुए भुपेश बघेल जिन्दाबाद और जय जय चरण,व टी.एस .बाबा जिन्दाबाद के नारे लगाए हैं।
उक्त कार्यक्रम दौरान मुख्य रूप से उपस्थित नपा अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, पार्षद पप्पू हुसैन,सपन महतो ,शिव यादव, पार्षद पति इमरान खान उर्फ टनटू, गोपाल गुप्ता सहित काफी संख्या में पार्षदगण एवं नागरिक उपस्थित रहे