यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
घरौंदा सेंटर चैनपुर के समीप अवस्थित देशी मदिरा दुकान मनेंद्रगढ़ हेतु नवीन स्थल, भवन चयन हेतु निविदा की अद्यतन कार्यवाही निर्धारित समयावधि 08 अप्रैल 2024 को निविदा प्रपत्रों के परीक्षणोपरां श्री अजीत सिंह नैना के स्वामित्व की भूमि, ग्राम चैनपुर प.ह.न. 09 तहसील मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग.) भूमि खसरा नं. 159/20 रकबा 0.023 पर निर्मित भवन का चयन देशी मदिरा दुकान मनेंद्रगढ़ के संचालन हेतु किया गया है। वर्तमान में देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान मनेंद्रगढ़ का संचालन उक्त नवीन चयनित स्थल में 11 जून 2024 से किया जा रहा है।

More News
खनिज निरीक्षक से हुज्जत बाजी करना ट्रैक्टर संचालक पड़ा भरी… कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर …किया गिरफ्तार
रन फार (यूनिटी) अंतर्गत हो रहे विविध कार्यक्रम…. थाना – जनकपुर पुलिस सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल …
चोरी के प्रकरण पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ पुलिस को मिली कामयाबी…01 चढ़ा हत्थे पहुंचा (सलाखों )के पीछे…