January 20, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

प्रथक -प्रथक मवेशियो की चोरी करना पड़ा भारी …03 आरोपीयों सहित एक नाबालिग चढ़ा नागपुर पुलिस के हत्थे…01आरोपी फरार तलाश जारी

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि -एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना पोड़ी चौकी नागपुर का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। जहां मवेशियों की चोरी करने वाले आरोपियों को चौकी नागपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त चोरी हुए मवेशियों को बरामद करते हुए उक्त चोरी की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिस संबंध में सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है। कि क्रमवार पृथक -पृथक प्रार्थीगण द्वारा चौकी नागपुर उपस्थित हो इस आशय की शिकायत दर्ज कराया गया कि इनके मवेशियों को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है । जिस पर प्रथम प्रार्थी 1-प्रभावती ,द्वितीय प्रार्थी 2-राजाराम और तृतीय प्रार्थी 3-लालमन यादव द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया जिस पर प्रार्थीगणों के रिपोर्ट पर अप.क्र 93/24 धारा 457,380 ipc अप.क्र 94/24 धारा 457,380 ipc अप.क्र 95/24 धारा 457,380 ipc का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया जाकर उक्त संबंध की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं उनके दिशा निर्देश व मार्गदर्शन के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम तैयार कर मुखबिर सक्रिय किए गए उक्त दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर क्रमश आरोपीगण 1-शिवचरण रवि, 2-अर्जुन रवि, 3-करण अगरिया एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर घटना को अंजाम देना बताएं जिनके निशानदेही पर उक्त 04 नग मवेशी/भैंस अनुमानित किमत करीब 1लाख 50 हजार रू.को जप्त कर पुलिस कब्जे में ले उनके मालिकों को सुपुर्दनामा में दे आरोपियों को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक अभिरक्षा में पेश कर जेल दाखिल किया गया वहीं उक्त मामले के एक अन्य मुख्य आरोपी की बड़े सरगर्मी से तलाश जारी जो फरार बताया जा रहा है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना पोड़ी सहित हाईवे नागपुर चौकी पुलिस की बड़ी सराहनीय भूमिका रही