March 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नवीन कम्पोजिट मदिरा दुकान मनेंद्रगढ़ अब लालपुर रोड़ चैनपुर में संचालित….

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

घरौंदा सेंटर चैनपुर के समीप अवस्थित देशी मदिरा दुकान मनेंद्रगढ़ हेतु नवीन स्थल, भवन चयन हेतु निविदा की अद्यतन कार्यवाही निर्धारित समयावधि 08 अप्रैल 2024 को निविदा प्रपत्रों के परीक्षणोपरां श्री अजीत सिंह नैना के स्वामित्व की भूमि, ग्राम चैनपुर प.ह.न. 09 तहसील मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग.) भूमि खसरा नं. 159/20 रकबा 0.023 पर निर्मित भवन का चयन देशी मदिरा दुकान मनेंद्रगढ़ के संचालन हेतु किया गया है। वर्तमान में देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान मनेंद्रगढ़ का संचालन उक्त नवीन चयनित स्थल में 11 जून 2024 से किया जा रहा है।