यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट


बता दें कि एक बेहद ही मिलनसार, व्यक्तिव के धनी और जन कार्यों को बड़ी बखूबी निभाने वाले कोई और नहीं जन- जन के लोकप्रिय नेता जिनका जीवन सिर्फ जन सुविधाओं को आम जनता तक पहुचाने का कार्य वार्ड (क्रमांक 03 )मे किये थे ।और आमजनों ने अपार आशीर्वाद स्वरूप सपन महतो को अपना पार्षद बनाया था।और अब वर्तमान स्थिति में भी वार्ड नंबर 02 की जनता ने विश्वास जताते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरे सपन महतो को अपने – अपने मताधिकार स्वरूप वोट प्रदान कर वार्ड क्रमांक 02 की जनता ने पार्षद सपन महतो को अपना नेता चुन लिया है।
जिस संबंध में पार्षद वार्ड नंबर 02 सपन महतो ने कहा कि -मै सबसे पहले वार्ड नंबर 02 की जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने मुझे अपना ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान किया और उसी आशीर्वाद स्वरूप मैं चुनाव जीता क्योंकि मैं एक निर्दलीय प्रत्याशी रहा बस वार्ड की जनता का स्नेह और प्यार मेरे प्रति रहा और जनादेश रहा कि मैं एक पार्षद के रूप में चुनाव जीत सका हूं।
विकास कार्यों के संबंध में सपन महतो ने मिडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि – जितना अच्छा और बेहतर मेरे से विकास कार्य हो सकेगा करूंगा,मेरा प्रयास यही रहेगा कि – कहीं पर भी कोई कमी न रह जाये मेरे कार्यकाल दौरान
इसी कड़ी में श्री महतो ने कहा सर्वप्रथम वार्ड क्र02 में पानी की समस्या से निजात दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी ।जैसा कार्य मैंने पुर्व में वार्ड क्रमांक 03 मे किया था ठिक उसी तरह पानी , सफाई,बिजली आदि अन्य मूलभूत सुविधाओं को पुरा कराने अथक प्रयास करूंगा
More News
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..