February 17, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेश…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ पुलिस ने बड़े तेज फुर्ति के साथ एक मुख बंधिर बच्चे को खोज निकालने तथा उक्त घूमे बच्चे को कुछ ही घंटों मे खोज निकालने मे सफलता प्राप्त की है तथा उक्त बच्चे को उसके वरिसजनों से मिलवाया गया सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त बच्चा अपने वारिस जनों सहित मनेंद्रगढ़ के सांस्कृतिक भवन में हो रहे कार्यक्रम में शामिल हुए थे तभी उक्त मुक बधिर बच्चा अपने वारिस जनों से बिछड़ भरतपुर सोनहत क्षेत्र अंतर्गत चौघड़ा की ओर चला गया था जिस पर थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस स्टाफ बड़े ही तत्परता के साथ उक्त बच्चे की खोजबीन कर उसे ढूंढ निकालने में सफलता प्राप्त की पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त बच्चे के वारिस धुटरा के निवासी बताए गए हैं उक्त सराहनीय कार्य में आर राकेश शर्मा जोसेफ कुजूर विनीत सोनी की भूमिका रही शहर में बना चर्चा का विषय पुलिस प्रशासन की चारों ओर हो रही तारीफ है