November 7, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने निगरानी बदमाश राजेश ऊर्फ खिड़की का नाम माफी बदमाश से हटाया

  • राजेश के आंख में आए आंसू किया नए पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद

विवरण इस प्रकार है कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिला आगमन के पश्चात सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग ली तथा अवैध क्रियाकलाप पर लगाम कसने के अलावा नए निगरानी बदमाशों की सूची बनाने और पुराने ऐसे बदमाशों की सूची तैयार करने निर्देशित किया था उसी तारतम्य थाना मनेंद्रगढ़ के निगरानी बदमाश राजेश उर्फ खिड़की सकिन बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ जिसे 1988 में निगरानी सूची में लाया गया था। उक्त निगरानी बदमाश वर्तमान में 65 वर्ष का है । जिसके द्वारा विगत 5 वर्षों से कोई अपराध नहीं कर ले पर थाना मनेंद्रगढ़ द्वारा प्रकरण तैयार कर पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष पेश करने पर उपरोक्त व्यक्ति का नाम गुंडा बदमाश सूची से बाहर किया गया। पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा बताया गया कि ऐसे अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर निगरानी गुंडा बदमाश की सूची संधारित की जाएगी।