हम आपको बता दें कि ग्राम चैनपुर का मामला जहां बिल्डर दीपक केसरवानी आ० शिवसंपत केसरवानी निवासी मनेंद्रगढ़ पर कॉलोनी वासियों ने कई तरह के आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि उक्त बिल्डर दीपक केशरवानी के द्वारा एग्रीमेंट के तहत भवन निर्माण कर देने का झांसा देकर कानून को ठेंगा दिखा उनके खून पसीने की कमाई पर सीधे डाका डालने जैसी घटना को अंजाम दिया गया है जिसकी सबूत सहित शिकायत करने पर भी उक्त बिल्डर के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जा रही ऐसा आरोप भी लगाया गया हैं जिससे क्षुब्ध होकर समस्त कॉलोनीवासी एकजुट होकर उक्त बिल्डर के विरुद्ध कार्यवाही चाहते हुए एसडीएम, कलेक्टर और सीएम तक उसकी शिकायत की गई तब कहीं जाकर एसडीएम मनेंद्रगढ़ ने उक्त प्रकरण की जांच हेतु समस्त कॉलोनीवासियों को एसडीएम कोर्ट में दिनांक 07/02/2022 को उनका बयान लेने हेतु उन्हें बुलाया गया था| वहीँ एक कॉलोनीवासी कौशिक आचार्जी आ० आर.के. आचार्जी ने यह भी बताया की उक्त बिल्डर से पैसे वापस करने की बात कहने पर उक्त बिल्डर ने अपने गुंडों सहित उक्त कौशिक आचार्जी पर जानलेवा हमला भी किया गया था जिसकी रिपोर्ट थाना मनेन्द्रगढ़ में दर्ज कराया जा चूका हैं इस प्रकार उक्त बिल्डर दीपक केशरवानी जो शासन-प्रशासन के नाकतले तांडव करता नजर आ रहा हैं इसके अतरिक्त रात्रिकालीन कालोनी में असामाजिक तत्वों के द्वारा जमावड़ा लगा कालोनीवासियों को गाली गलौच देकर उन्हें मारने पीटने की धमकी भी दी जाती हैं उक्त वजह से कालोनीवासी अपने को असुरक्षित पाते हुए अपने जानमाल की सुरक्षा हेतु शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं अब देखना ये हैं की शासन-प्रशासन के द्वारा उक्त बिल्डर पर नकेल कसने क्या कार्यवाही की जाती हैं|
- बिल्डर ने अपने गुंडों सहित की मारपीट और पुलिस को किया गुमराह बनवाया… काउंटर केस… पुलिस गुंडों को सबक सिखाने में रही नाकाम |
- मजदुर के भेष में आते हैं गुंडे…
- रेरा के जांच रिपोर्ट के पश्चात भी बिल्डर का काम चालू है |
- इसे शासन प्रशासन की लचर व्यवस्था ना कहें तो क्या कहें |
- ये अंदर की बात है लेकिन यह तो पब्लिक है मामू सब जानती है|
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…