December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

स्थानांतरण होने के बाद भी… मनेन्द्रगढ़ से जाने का नाम ही नही ले रहे ए.के. पंडा… मुफ्त का वेतन उठा रेल को लगा रहे चुना…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ सिग्नल विभाग में विधि विपरीत 3 वर्ष से अधिक समय से जमे रहे संवेदनशील पद के रेल कर्मचारी ए.के. पंडा के विषय में आरटीआई के तहत जानकारी मांगी गई तब आनन-फानन में वरिष्ठ मंडल सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर बिलासपुर हरकत में आते ही उक्त ए.के. पंडा का मनेन्द्रगढ़ से प्रोजेक्ट विभाग बिलासपुर में स्थानांतरण कर दिया हैं लेकिन ऐसी क्या बात है कि स्थानांतरण होने के बावजूद भी करीब चार-पांच महीने से उक्त ए.के. पंडा जो मनेंद्रगढ़ से जाने का नाम ही नहीं ले रहा उक्त विषय में सूत्र बताते हैं कि मनेन्द्रगढ़ में बैठे-बैठे ये महोदय फर्जी तरीके से बिना लाइन ड्यूटी के यात्रा भत्ता प्राप्त कर रेलवे को चूना लगाते आ रहे थे इसके अतरिक्त अपनी निजी स्वार्थपूर्ति के लिए इनके द्वारा अपनी जाति के एक टेक्नीशियन पद के रेल कर्मचारी को लाइन ड्यूटी न भेज कर केवल कार्यालय में बैठा मुफ्त का यात्रा भत्ता दिलाते आ रहे थे | लेकिन अब तो ऐसे विभाग में इनका स्थानांतरण किया गया है जहां केवल इन्हें बाबाजी का ठुल्लू ही मिलेगा उक्त वजह से शायद यह महोदय मनेंद्रगढ़ से जाने का नाम ही नहीं ले रहे थे|