•यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 8/2/2022 को मुखबिर जरिए सूचना प्राप्त हुआ कि नारायणपुर का रहने वाला सलात मोहम्मद अपने मोटरसाइकिल पैशन प्रो. क्रमांक CG-15 – CJ- 6420 के डिक्की में मादक पदार्थ( गांजा ) को रखकर अवैध रूप से बिक्री करने हेतु खडगवा की ओर जा रहा है उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया के निर्देशानुसार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खडगवा विजय सिंह ने स. उ. नि रामबाबू दोहरे के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताएं स्थान पर रवाना होकर घेराबंदी किया गया तभी आरोपी CG-15-CJ- 6420 का चालक पहुंचा जिसे पुलिस के द्वारा रोककर नाम व पता पूछने पर अपना नाम सलात मोहम्मद आ. सलीमुद्दीन जाति – मुसलमान उम्र करीब 54 वर्ष निवासी नारायणपुर माझापारा थाना – रामानुजनगर जिला सूरजपुर( छ.ग) का होना बताया जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराकर एन.डी.पी.एस एक्ट के विधिक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी सलात मोहम्मद के मोटरसाइकिल पैशन प्रो. क्रमांक CG-15-CJ- 6420 के डिक्की के अंदर रखा दो पैकेट खाकी रंग के टेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे विविधत बरामद कर पुलिस द्वारा जप्त किया गया बरामद गांजा वजन 2 किलो कीमती ₹20000/ एवं मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक CG-15-CJ- 6420 के आरोपी सलात मोहम्मद आ. सलीमुद्दीन जाति- मुसलमान उम्र करीब 54 वर्ष निवासी नारायणपुर माझा पारा थाना- रामानुजनगर जिला सूरजपुर के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक धारा सदर का घटित करना सबूत पाए जाने से दिनांक 8/2/ 2022 को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही में मुख्य रूप से उपस्थित थाना प्रभारी विजय सिंह, स.उ.नि रामबाबू दोहरे, आर. सुरेश तिग्गा, विनोद सिंह, अनिल यादव, धनंजय, सैनिक प्रमोद साहू की सराहनीय भूमिका रही
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…