January 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही… इनोवा चार पहिया वाहन से लाखों रुपए की शराब जप्त… एक आरोपी सहित विधि विरुद्ध बालक हुआ गिरफ्तार…..

जय जयसवाल क्राइम रिपोर्टर की रिपोर्ट

आरोपी – जहरुउद्दीन अंसारी आ. कसमुद्दीन अंसारी उम्र करीब 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 पठानपुरा लखनपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा ( छत्तीसगढ़) एवं विधि से संघर्षरत बालक

टोयोटा इनोवा 2.5 जी ग्रे कलर का वाहन कीमती 1000000 रुपए /

पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्करी में औपचारिक बालक को किया गया था शामिल.

पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर लगातार हो रही मध्य प्रदेश की शराब पर कार्यवाही..

उक्त विषय पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री राकेश कुर्रे के द्वारा मीडिया को जानकारी देकर बताया कि लगातार श्रीमान कोरिया पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी…

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध लगातार सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश किया जा रहा था उक्त क्रम में थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि वाहन क्रमांक CG-04-HK-1169 टोयोटा इनोवा वाहन 2.5 जी ग्रे कलर के मे( म.प्र )की ओर से मनेंद्रगढ़ बिक्री करने हेतु परिवहन करते आ रहा है उक्त प्राप्त सूचना से तत्काल कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा श्रीमान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेंद्रगढ़ श्री राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने हेतु हमरा स्टाफ एवं गवाह के साथ मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम कार्यवाही करने हेतु पीडब्ल्यूडी तिराहा मनेंद्रगढ़ के पास मुखबीर के बताए अनुसार घेराबंदी कर संदेही वाहन को रोककर चेक किया गया उक्त वाहन में एक व्यक्ति तथा एक औपचारिक बालक बैठा हुआ था मेरे से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम – जहरूददिन आ. कसमुद्दीन अंसारी उम्र करीब 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 पठानपुरा लखनपुर थाना- लखनपुर जिला सरगुजा( छत्तीसगढ़) का होना बताया वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन के अंदर 234 लीटर अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब 45 लीटर ब्लू चिप अंग्रेजी शराब 9 लीटर रॉयल चायलेंजर अंग्रेजी शराब 8 लीटर 640 रॉयल स्टेग M.L अंग्रेजी शराब कुल शराब लीटर 296, लीटर 640 एम. एल कीमत 2,25,500/रूपए बरामद किया जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आब. एक्ट का अपराध पाए जाने से थाना मनेंद्रगढ़ के अ. क्र 43/ 2022 धारा 34 (2 ) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर मान.न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है…..

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ उप निरीक्षक सचिन सिंह, स. उ नि हीरालाल कुजुर, प्र. आर.पुरुषोत्तम बघेल, आर. जितेंद्र ठाकुर, प्रमोद यादव, शंभू यादव, एवं अजय पोया की सराहनीय भूमिका रही