November 7, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगरपालिका उपाध्यक्ष बैकुंठपुर द्वारा स्वम् के खर्चे पर कराया सडक की मरम्मत…

नगरपालिका बैकुंठपुर अंतर्गत पशु चिकित्सालय तिराहे से डबरीपारा के चौराहे तक मुख्य सड़क पर पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदे गये सड़क पर मरम्मत कार्य महिनो से नही होने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित होने से उक्त सडक पर कई लोग गिरकर दुर्घटना का शिकार भी होते रहे हैं। जिसके बाद बैकुंठपुर नगर पालिका के उपाध्यक्ष आशीष यादव ने अपने खर्चे पर सड़क पर कई स्थानों के गड्ढे को भरवाया। गौरतलब हो कि उक्त मार्ग से डबरीपारा महलपारा एवं धौराटिकरा व धौरापारा सहित कई मोहल्लों का आवागमन होता है एवं बीते कई महीनों से लगातार सड़क की दशा खराब पड़ी थी जिसे देखते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष के द्वारा या मरम्मत कार्य कराया गया।