
नगरपालिका बैकुंठपुर अंतर्गत पशु चिकित्सालय तिराहे से डबरीपारा के चौराहे तक मुख्य सड़क पर पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदे गये सड़क पर मरम्मत कार्य महिनो से नही होने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित होने से उक्त सडक पर कई लोग गिरकर दुर्घटना का शिकार भी होते रहे हैं। जिसके बाद बैकुंठपुर नगर पालिका के उपाध्यक्ष आशीष यादव ने अपने खर्चे पर सड़क पर कई स्थानों के गड्ढे को भरवाया। गौरतलब हो कि उक्त मार्ग से डबरीपारा महलपारा एवं धौराटिकरा व धौरापारा सहित कई मोहल्लों का आवागमन होता है एवं बीते कई महीनों से लगातार सड़क की दशा खराब पड़ी थी जिसे देखते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष के द्वारा या मरम्मत कार्य कराया गया।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…