कोरिया/मनेंद्रगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने भाजपा नेताओं पर तीखा प्रहार करते हुए कहां की जात पात की राजनीति से बाहर निकलकर भाजपा को चिरमिरी से संचालित होने वाली ट्रेनों को पुनः चालू करने एवं बंद कोयला खदानों को चालू कराने के लिए राजनीति कराना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने बयान जारी कर कहा कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल ने चिरमिरी से चलने वाली ट्रेनों को संचालित कराने के लिए कई बार पत्राचार किया, नागपुर रेलवे स्टेशन के सामने सांकेतिक धरना दिया, डीआरएम ऑफिस बिलासपुर का घेराव किया उसके बावजूद चिरमिरी से चलने वाली ट्रेनों को करोना का बहाना बनाकर संचालित ना करना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि आज समस्त चुनावी राज्यों में ट्रेनों को संचालित कर दिया गया है जबकि चिरमिरी से चलने वाली ट्रेनों को संचालित नहीं किया गया है क्योंकि भाजपाइयों को इस बात का डर है कि ट्रेन संचालित कराने से इसका श्रेय क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल को मिल जाएगा। ठीक उसी तरह एसईसीएल क्षेत्र में बंद पड़ी ऐसी खदानें जिन में प्रचुर मात्रा में कोयला होने के बावजूद उन्हें बंद कर दिया गया था उन्हें चालू कराने एवं श्रमिकों को पी एफ के रूप में उनका अधिकार दिलाने के लिए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने चिरमिरी से लेकर बिलासपुर सीएमडी ऑफिस तक लगातार अपनी मांगों को उठाया एवं धरना प्रदर्शन किया तब भाजपा के नेता राजनीति से ऊपर उठकर कभी जनता के मुद्दों में अपनी सहभागिता दर्ज नहीं कराए, कभी केंद्र में बैठे भाजपा की सरकार को पत्र लिखकर निवेदन नहीं किए की जनता के हितों को उन तक पहुंचाया जाए बल्कि यह आज भी केंद्र में बैठी सरकार को बचाने का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने विकास के नए आयाम तय किए हैं विपक्ष के पास कोई ऐसा मुद्दा नहीं बचा है जिसको लेकर व जनता के सामने जा सके इसलिए वे जात पात और धर्म की राजनीति कर लोगों के मन में द्वेष भरना चाहती है यदि भाजपा वास्तविक में जनता हितैषी है तो बंद पड़े ट्रेनों को संचालित कराने एवं खदानों को खुलवाने के लिए केंद्र में बैठी बहरी गूंगी सरकार को जगाने का प्रयास करें और उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करें तब इस क्षेत्र की जनता को यह विश्वास होगा कि भाजपा उनके साथ है अन्यथा घड़ियाली आंसू बहा कर उन्हें गुमराह करने की कोशिश ना करें।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…