बिलासपुर रेंज के तेजतर्रार IG रतन लाल डांगी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पथरिया थाने के TI आलोक सुबोध को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में खुलेआम जुआ चलने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसे गम्भीरता से लेते हुए IG रतन लाल डांगी ने पथरिया थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा था कि आस-पास जिले के बड़े आसामी जुआ खेलने के लिये बड़ी-बड़ी गाड़ियों में पथरिया थाना क्षेत्र के जंगलों में आते थे।जुआरियो के रसूखदार होने के कारण पथरिया पुलिस द्वारा जुआरियों पर कोई भी कार्यवाही द्वारा नही करने की जा रही थी। मामले के संज्ञान में आने के तुरन्त बाद IG रतन लाल डांगी ने पथरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक सुबोध को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उपनिरीक्षक का मुख्यालय रक्षित केंद्र मुंगेली होगा। IG की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप सा मच गया है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…