April 23, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

लापरवाह वाहन चालकों के वजह से… इन दिनों बाजार पर लग रहा ट्रैफिक… प्रशासन कर रही अपील…

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार इन दिनों लगातार चार पहिया वाहनों के दबाव में ट्रैफिक नियम दिनों-दिन लचर होते जा रहा है सूत्र यह भी बताते हैं कि कारण कि ऐसे वाहन चालक नो पार्किंग देखते हुए भी अपने वाहनों को नो पार्किंग में खड़ा कर देते हैं उक्त वजह से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लगातार पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को समझाइश दे रही है कि नियमों का पालन करें नो पार्किंग में गाड़ी खड़ा ना करें लेकिन कुछ ऐसे वाहन चालकों को यह गवारा नहीं है सूत्र यह भी बताते हैं कि कल मनेंद्रगढ़ पुलिस के द्वारा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्री सचिन सिंह के निर्देशानुसार मनेंद्रगढ़ पुलिस की टीम मनोज परिहार सहित यातायात पुलिस टीम राजकुमार गुप्ता, जोसेफ कुजूर के द्वारा मोर्चा संभालते हुए 13 वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम एक्ट के तहत 2600/ रुपए का जुर्माना कार्यवाही की गई है जिसमें तीन सवारी, नो पार्किंग मे अपने वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों पर चलानी कार्रवाई की गई है साथ ही साथ समझाइश दी गई है कि अपने वाहनों को इधर-उधर पार्किंग ना करें जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहे साथ ही साथ प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है