March 14, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

R. T. i. लगते ही….. फटी में ट्रांसफर हो जाने का हवाला दे हाथ जोड़ कर रहा मिन्नते….

हम आपको बता दें कि अब शिक्षा विभाग के भ्रष्टाचार की गुत्थी परत दर परत खुलती जा रही है जो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है कारण की सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर के अधीन एक ही जगह पर कई लोग अजगर की तरह कुंडली मारे करीब 15- 20 वर्षों से जमे हुए हैं उक्त वजह से कई तरह की गतिविधियां निर्मित हो गई है जिनमें से एक सहायक ग्रेड -1 पद के बाबू के द्वारा मृतक कर्मचारियों के पीड़ित आश्रितों के अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य किसी भी प्रकरणों के निराकरण कराए जाने उनसे पैसों की मांग की जाती है तथा पैसे नहीं दे पाने वालों को कई तरह की यातनाएं देख कर कार्यालय के चक्कर लगवाते हुए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता रहा है जिसके विरुद्ध कार्यवाही हेतु कलेक्टर कोरिया से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन उक्त विभाग के भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त प्रकरण को दबा पुन: भ्रष्टाचार कराते आ रहे थे तब उक्त भ्रष्टाचारी सहायक ग्रेड -1 को सबक सिखाने याने उसमें सुधार लाने उसके विषय में आरटीआई के तहत आवेदन प्रस्तुत करते ही उक्त बाबू जो कभी किसी पीड़ित का फोन तक अटेंड नहीं करता था अब…..
फटी में व्हाट्सएप के माध्यम से कांपते हुए अपने ट्रांसफर हो जाने का हवाला देते हुए हाथ जोड़ कर मिन्नतें कर रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि आरटीआई का चाबुक पडते ही उक्त बाबू की सारी अकड़ निकल गई जो भीगी बिल्ली की तरह कोंटा पकड़ म्याऊं,म्याऊं करते अपना ट्रांसफर रुकवाने चंगू – मंगूओ को साथ लेकर अधिकारियों से सिफारिश कराते नजर आ रहा है