हम आपको बता दें कि विगत महीनों से अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने पुलिस द्वारा निजात अभियान चला कर उक्त अवै’ध कार्यों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने ग्रामों से लेकर शहर तक के नागरिकों सहित स्कूली छात्रों में भी जागरूकता लाई गई थी इस प्रकार पुलिस के कड़े तेवर को देख अवैध कारोबारी कुछ दिनों तक के लिए चूहे की तरह बिलो में घुस जा बैठे थे जिससे क्षेत्र में शांति का माहौल कायम हो गया था लोग चारों तरफ पुलिस की तारीफें करते नजर आ रहे थे लेकिन उक्त अवैध कारोबारी कहां मानने वाले थे जो खुजली वाले कुत्ते की तरह पुनः पुलिस से आंख मिचौली का खेल खेलते हुए सट्टा संचालित कर जगह जगह सट्टा पट्टी काट रहे थे जिस संबंध में पुलिस को भनक लगते ही अचानक पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई के तहत सट्टे का खेल खेला रहे 6 लोगों को पकड़कर उनसे सट्टा पट्टी जप्त किया जिसमें लहंगिर मोहल्ला वार्ड नंबर 13 निवासी सचिन जैन आ० स्व. जय कुमार जैन को सब्जी मंडी में सट्टा पट्टी काटते समय इसी तरह ऋषभ तिवारी आ. स्व. देवेंद्र तिवारी को आमाखेरवा सब्जी मंडी में पकड़ा और वार्ड नंबर 9 में कृष्ण कुमार गांधी आ० स्व. मोहन प्रसाद गांधी को गुरुद्वारा के पीछे से पकड़ा एवं राजू गुप्ता आ.नंदलाल गुप्ता सहित अमरजीत साहू आ. रंजीत साहू निवासी सरोवर मार्ग को रेलवे परिक्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास सट्टा पट्टी काटते हुए रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस ने जुआ एक्ट 4 के तहत कार्रवाई की उक्त संपूर्ण कार्रवाई में प्रधान आरक्षक दानिश शेख ,आरक्षक राजेश रगड़ा, प्रदीप लकड़ा, शंभू यादव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…