
विपिन खुरसेल (ब्लॉक रिपोर्टर) की खबर
श्रीमान कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी. पी सिंह के द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुस लगाये जाने हेतु निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी चिरमिरी कमला कांत शुक्ला के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर अवैध महुआ शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो प्रकरण क्रमशः प्रमोद केवट उर्फ मम्मी निवासी हल्दीबाड़ी एवं आरोपी आकाश कुमावत निवासी हल्दीबाड़ी के कब्जे से 15 लीटर 600ml अवैध महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स तथा दूसरे प्रकरण में आरोपी चंद्र भूषण सिंह उर्फ भूषण आ.दीनानाथ सिंह निवासी गदबदी फाटपानी के कब्जे से 42 लीटर 250ml अवैध महुआ शराब एवं एक ग्लैमर बाइक अलग-अलग स्थान से रेड/छापामार कार्रवाई कर परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिसे आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)का पालन करते हुए उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आगे भी इनके अन्य साथियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक संदीप सिंह स उ नि चेतन राम राजवाड़ेल प्रधान आरक्षक संदीप बागीस चंद्रसेन सिंह संजय पांडे सुरेश गौड़ अंबूज सिंह का योगदान रहा… आगे भी अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चिरमिरी पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…