December 27, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

युवा थानेदार की रणनीति के चलते अपराधिक तत्वों की एक भी न गली दाल… शांतिपूर्ण मना होली त्योहार…

हम आपको बता दें कि होली के अवसर पर हुड़दंगियों की वजह से शांति भंग होने की संभावना अक्सर बनी रहती है लेकिन शांति भंग करने वाले अपराधिक तत्वों को परस्त करने इस बार माहौल का जायजा लेते हुए युवा थानेदार ने संयुक्त टीम सहित होली के 4 दिन पहले से ही शांति व्यवस्था को दुरुस्त करने जबरजस्त रणनीति के तहत नगर के कोने कोने चप्पे-चप्पे में ताबड़तोड़ गस्ती लगाते अपराधिक तत्वों पर बाज की तरह पैनी नजर गड़ा रखने की वजह से उक्त अपराधिक तत्वों की एक दाल भी नहीं गली जो अपराध को अंजाम न दे पाकर…….फाड़ ठुकाई की डर से सब के सब……. फटी मे चूहे की तरह बिलो में दुबक कर जा छुपे इस तरह शांति व्यवस्था को दुरुस्त कर अपराधिक तत्वों को परस्त करने वाले युवा थानेदार सहित संयुक्त पुलिस टीम की नगर वासियों द्वारा बड़ी सराहना की जा रही है