February 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

विधायक कार्यालय के पास संचालित दुकानों में आने-जाने का रास्ता नहीं गरीब चायवाला हो रहा परेशान…

हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के दिन करीब आते ही सोनहत भरतपुर क्षेत्र के विधायक जो सौगात वाले बाबा के नाम से भी चर्चित है माननीय गुलाब कमरों के द्वारा अपनी छवि को बरकरार रखने इन दिनों ताबड़तोड़ भाग दौड़ करते हुए अपने क्षेत्र अंतर्गत सड़क निर्माण पर जोर देते हुए 3 करोड रुपए की मंजूरी भी करा ली गई है जो बड़ा ही सार्थक प्रयास साबित होता नजर आ रहा है वही गांव में झकाझक सड़कों के बनने से उक्त क्षेत्र के ग्राम वासियों को बेहतर सुविधा सहित व्यापार की दिशा में भी उन्हें काफ़ी राहत मिलेगी इस तरह ग्राम वासियों के हित में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्रामवासी जगह जगह माननीय विधायक जी की खूब तारीफें कर रहे लेकिन बड़े खेद का विषय है कि माननीय विधायक गुलाब कमरों जी का कार्यालय जो पीडब्ल्यूडी तिराहा मनेंद्रगढ़ में स्थित है जिस के समीप जनपद पंचायत द्वारा 6-7 दुकाने भी आवंटित तो कर दी गई है लेकिन उक्त दुकानों के संचालकों के आने जाने की सुविधा हेतु रास्ता बनाना ही भूल गए जिस कारण से मजबूरी वश उक्त दुकान संचालकों को एक गरीब चाय वाले की दुकान से होकर आना जाना पड़ता है जो सारा दिन कुर्सी को इधर से उधर हटाने में ही लगा रहता है कारण कि दुकान संचालक मोटरसाइकिल चलाते हुए उक्त चाय की दुकान से होकर भी आते -जाते है उक्त वजह से उक्त गरीब के चाय का धंधा भी चौपट हो रहा है जबकि वहीं से होकर अपने कार्यालय में माननीय विधायक गुलाब कमरों जी का बराबर समय-समय पर आना जाना होता रहता है अगर ग्रामों की तरह उक्त ओर भी माननीय विधायक गुलाब कमरों जी रहमों करम कर देते तो शायद उक्त दुकान संचालकों को आने-जाने की सुविधा मिल जाती वही उक्त गरीब चाय वाले का धंधा भी चौपट नहीं होता जो सारा दिन कुर्सी हटाने में ही लगा रहता है