
◆यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
ग्राम गदबदी के फाटपानी के पहाड़ी जंगल मे बड़े स्तर पर चल रहा था अवैध महुआ शराब बनाने का काम
पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त/ एवं कठोर कार्यवाही लगातार पुलिस के द्वारा की जा रही है। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमति कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह द्वारा नशे के व्यापार में पूर्णत: अंकुश लगाये जाने का हर संभव अथक प्रयास भी किया जा रहा है, जिसके तहत् पिछले महीनों में लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की गई है , जिसमें अब तक नशीली दवाईयां सीरप एवं अवैध शराब ब्रिकी परिवहन पर लगातार एवं निरंतर कार्यवाही की जा रही है उक्त क्रम में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि फाटपानी के जंगल में विगत कई दिनो से अवैध महुआ शराब बना कर बेचने का कार्य कुछ लोग कर रहे है, कई बार पुलिस के द्वारा उस स्थान पर दबिश / छापामारी की गई थी परंतु जंगल तथा पहाड़ों का फायदा उठा आरोपी भाग जाने में सफल हो जाते थे लेकिन उन्हें शायद पता नहीं था कि पुलिस बाज की तरह उन पर नजर गड़ाए उनकी निगरानी कर रही है के पश्चात दिनांक 21.03.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की आज रात्रि में आरोपियों द्वारा फाटपानी में जंगल में बड़े पैमाने पर उक्त अवैध महुआ शराब को बिक्री करने के उद्देश्य से बनाया जायेगा, उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम गठित किया गया एवं पृथक – पृथक जगहो से होते हुए अवैध कारोबारियों से अपनी नजर बचाए हुए पुलिस की टीम उक्त शराब कारोबारियों के करीब आ धमकी जहां पर शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था वही समीप छिप कर बैठ बाज की तरह नजर लगाए हुए थे आरोपियों द्वारा अवैध महुआ शराब बनाने पश्चात बिक्री करने हेतु डब्बो मे भरा गया तभी उसी वक्त चारों ओर से पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी दुर्गा प्रसाद आ.बिरजु अगरिया उम्र करीब 24 वर्ष निवासी डेम साईड कोरिया चौकी कोरिया थाना चिरमिरी, राकेश कुमार आ.बाबू लाल जाती -गोंड़ उम्र करीब 19 वर्ष निवासी डेम साईड कोरिया चौकी कोरिया थाना चिरमिरी को हिरासत में लिया गया, कुछ आरोपीगण जंगलों एवं अंधेरों का फायदा उठा भाग खड़े हुए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में कुल लगभग 60 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती करीब 9000 रु. एवं अवैध महुआ शराब बनाने में उपयोग किया गया साजो सामान को भी पुलिस के द्वारा बरामद कर जप्त किया गया, आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध आब.एक्ट की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया , उक्त मामले में अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिर. कर जेल भेजा जायेगा उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में के रूप से उपस्थित उप निरीक्षक के०एस०पैकरा, स.उ. नि. ओम प्रकाश दुबे, आर. धरमबेल तिर्की, ईलियास कुजुर, बलराम केवट, भानू प्रताप सिंह, प्रदीप श्याम, दिनेश उइके की सराहनीय भूमिका रही.

- लगातार सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने से मचा बड़ा हड़कंप
- पुलिस के द्वारा उक्त अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने से चारों ओर हो रही भरी पूरी प्रशंसा
- अवैध कारोबारियों पर पुलिस की कड़ी नजर अब ऐसे कारोबारियों का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…