January 17, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले बंटी बबली… पटना बिहार से हुए गिरफ्तार…

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 13/ 4 /22 को प्रार्थी संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार सिदार निवासी कलेक्टर कार्यालय बैकुंठपुर जिला कोरिया (छ.ग ) के द्वारा थाना मे उपस्थित हो लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराए कि दिनांक 22 /3/22 से दिनांक 13/ 4 /22 के मध्य कलेक्टर कार्यालय कोरिया के नाजारत शाखा से लगभग 21 चेकों को क्लोनिंग कर पृथक- पृथक राशि का चेक मुंबई स्थित विभिन्न बैंकों के ब्रांच में कोर बैंकिंग के द्वारा चेक क्लीयरिंग करा लगभग एक करोड़ 29 लाख रुपए कूट रचना कर आहरण कर लिया गया है प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर थाना चरचा में अ.क्र 104/2022 धारा 420,467,468,471,34 भा. द. वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया उक्त प्रकरण में जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह तथा उप पुलिस अधीक्षक नेल्सन कुजूर मुख्यालय बैकुंठपुर के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस की विशेष टीम गठित कर तत्काल दिल्ली,मुंबई,पटना बिहार हेतू रवाना किया गया था तथा पूर्व में पुलिस टीम के द्वारा पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है प्रकरण की विवेचना क्रम में लगातार आरोपियों की तलाश पतासाजी के दौरान दिनांक 1/5/22 को पुनः दो आरोपी अजमत ताज आ. मो. फखरुद्दीन ताज उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मालिकियाना मोहल्ला थाना फुलवारी सरीफ जिला पटना( बिहार)
नगमी परवीन पति अजमत ताज उम्र 25 वर्ष निवासी मालिकियाना मोहल्ला थाना फुलवारी सरीफ जिला पटना बिहार उक्त दोनों पति-पत्नी बंटी और बबली को पटना बिहार से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है प्रकरण में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा कि जा चुका है तथा प्रकरण में शेष अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है