👉 धनपुरी एसडीओपी अभिनव मिश्रा के नेतृत्व में तत्कालीन बच्चों को ढूंढ निकाला
शहडोल।धनपुरी।दिनांक 05.06.22 को फरियादी धनीराम पवेल पिता कल्ला पवेल उम्र 29 साल निवासी ग्राम नेमुहा मचहाटोला थाना बुढ़ार हाल सैटिंग टोला थाना बुढ़ार का थाना धनपुरी आकर सूचना देते हुये रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 04.06.22 को अपने 06 वर्षीय नाबालिक पुत्र व 03 वर्षीय नाबालिक पुत्री को लेकर नरगड़ा मोहल्ला धनपुरी रात 09 बजे कुछ काम से आया था जो वह काम में व्यस्त हो गया उसके अचानक गायब हो गये काफी पता तलास किया परन्तु कही पता नहीं चला तो रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूँ जो सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत के कराते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रथम दृष्टया धारा 363 ताहि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण सदर की विवेचना एवं गुम बच्चो की दस्तयाबी पतासाजी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में एसडीओपी धनपुरी के नेतृत्व में टीम घटित कर पता तलास हेतु रवाना किया गया पतासाजी के दौरान विवेचना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दोनो बच्चो को टिकरी टोला थाना बुढ़ार से दस्तयाब किया गया एवं फरियादी धनीराम पवेल को सुरक्षित सुपुर्द किया गया। विवेचना के दौरान बच्चो के साथ कोई भी आपराधिक कृत्य घटित नही होना पाया गया। गुम बच्चो की पतासाजी व दस्तयाबी में वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश में एसडीओपी धनपुरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी धनपुरी नरबद सिह धुर्वे, सउनि अंजना अहिरवार, प्र. आर. 404 शरद प्रजापति, प्र.आर. 305 दिनेश सिंह, आर. 678 अमित सिंह,आर.685 रामजी गौतम एवं आर.664 मनोज सिंह की सक्रिय भूमिका रही।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…