जनकपुर (कोरिया)- कोरिया जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर के ग्राम पटपरटोला का मामला जहां बीती रात किशोरी कुमारी शालू पांण्डो पिता भगवानदीन पांण्डो जिसकी उम्र 14 वर्ष को जहरीले सांप ने काट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी शालू पांण्डो 30 सितंबर की रात अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोने के लिए चली गई। जहां मृतक शालू पांण्डो अपने घर में खटिए पर सो रही थी तभी रात लगभग 2:00 बजे जहरीले काला सांप खटिया पर चढ़कर शालू पांण्डो को काट दिया। जहां परिवार के लोग सुबह होने का इंतजार कर रहे थे ताकि इलाज के लिए उसे जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जाए। मगर भोर में ही शालू पांण्डो की मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना जनकपुर थाने में दी गई। वहीं मृतका के शव का जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया गया।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…