मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र का मामला जहां ग्राम पंचायत चंवारीडांड निवासी रामेश्वर वर्मन के द्वारा राजनारायण तिवारी, दीपनारायण तिवारी, शेषनारायण तिवारी, ओम नारायण तिवारी सहित उनके 25-30 साथियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए आज दिनांक 02.10.2021 को मनेंद्रगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया गया है| जिस संबंध में रामेश्वर वर्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि राजनारायण तिवारी, दीपनारायण तिवारी, शेषनारायण तिवारी, ओम नारायण तिवारी निवासी चंवारीडांड सहित उनके 25-30 साथियों के द्वारा उसके पट्टे की भूमि पर बने दीवार को बुलडोजर से बिना नोटिस जारी के तोड़ उक्त मकान को कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी जिस दौरान उक्त रामेश्वर वर्मन की दोनों बहुएं नगीना वर्मन पति रवि वर्मन, राखी वर्मन पति ललित वर्मन उन्हें मना करने गई तो उक्त लोगों के द्वारा उन्हें गाली-गलौच देकर लाठी और ईटों से मार-मार कर उक्त दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे देख राखी वर्मन का पति ललित वर्मन बीच-बचाव करने गया तो उसे भी मारपीट दिए जिससे उसके बाएं हाथ के भुजा में और दाहिने पैर में चोटे आई है इसी तरह नगीना वर्मन के सिर में टांके लगे हैं और उसकी कमर में गंभीर चोटें आने से वह चल फिर नहीं पा रही है उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उपचार हेतु उसे जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर रेफर करा दिया गया है वहीं राखी वर्मन का भी सिर फूटा हुआ है उसके बाएं हाथ में भी चोटें आई है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में भर्ती करा दिया गया है पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर निम्न धाराओ 147,148,294,323,427,506, के तहत उक्त मामले की विवेचना की जा रही है|
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…