
यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
प्रदेष कार्यसमिति छत्तीसगढ निर्माण मजदूर महासंघ की बैठक का आयोजन विश्रामपुर जिला सूरजपुर में संपन्न हुआ। उक्त बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेष संगठन मंत्री मा0 योगेश दत्त मिश्रा, छत्तीसगढ निर्माण मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन दास मानिकपुरी व महामंत्री राजेश राजवाडे की सहमति से संगठन का विस्तार करते हुए अजय विश्वकर्मा मनेन्द्रगढ को भवन और सनिर्माण कर्मकार महासंघ ( छत्तीसगढ निर्माण मजदूर महासंघ में प्रदेष उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है। वर्तमान में प्रदेष कार्यसमिति की टीम द्वारा दौरा कार्यक्रम किया जा रहा है और संगठन में मजदूर हित के कार्य को लेकर समीक्षा की जा रही है।
नियुक्ति उपरांत श्री विश्वकर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य मे लगने वाले सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सभी मजदूरों के हित की रक्षा करता रहुंगा तथा अहित एवं अन्याय के विरूद्व सदैव आवाज उठाता रहुंगा। मेरे द्वारा निस्वार्थ एवं निष्पक्ष रूप से मजदूर हित के कार्य की सेवा दी जायेगी व संगठन की मजबूती एवं विस्तार करने हेतु तत्परता से शीर्ष पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में महासंघ के नियमानुसार श्रम मेव जयते के नियमानुसार कार्य किए जाऐंगे।
श्री विश्वकर्मा की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलगी और क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष है कि प्रदेष शीर्ष नेत्रत्व का पदाधिकारी मनेन्द्रगढ के क्षेत्र से चुना गया है। श्री विश्वकर्मा पूर्व से भिन्न-भिन्न संगठनों में शीर्ष नेत्रत्व की भूमिका का दायित्व कुशलता पूर्वक निभा चुके हैं।

More News
जांच टीम की मांग पर सबूत पेश कार्रवाई कर जांच टीम….दे मर्दानगी का परिचय
कलेक्टर अधीन कर्मचारी अमित कुमार चौहथा सहित….2 साथीगण संतोष लालपूरे, सुरेंद्र खुदीशा के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जन दर्शन में हुई शिकायत दर्ज…
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…