July 1, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

चारपहिया वाहन से परिवहन‌ कर रहे थे शराब तभी लगी पुलिस को भनक.. और लाखों का शराब छोड़ भागे आरोपी…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

फरार आरोपी की पतासाजी जारी..

पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल (भा०पु०से०) जिला कोरिया छ०ग० के द्वारा जिले में निजात अभियान के तहत अवैध नशीली पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा अवैध कृत्यों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में दिनांक 18.08.2022 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन पर मुखबीर के सूचना पर राजनगर म०प्र० की ओर से सफेद रंग के आल्टो वाहन क्रमांक MP-17- CB- 2161 में काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय हेतु राजनगर म०प्र० से बीसीम कॉलरी खोगापानी होते हुए नई लेदरी पाराडोल मेन रोड से पराडोल की ओर जाने की सूचना पर गवाहानों हमराह स्टाफ के मौके पर रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी किया गया। जो नई लदेरी चौक में मौहाडा दफाई लेदरी की ओर से मुखबीर द्वारा बताया गया सफेद रंग के आल्टो वाहन कमांक एम०पी० 17 सीबी 2161 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे समक्ष गवाहान स्टाफ ने रोका जो आल्टो वाहन चालक द्वारा आल्टो वाहन का गति कुछ धीमा किया गया, उसके बाद जैसे ही वाहन के करीब आये तो आल्टो वाहन चालक द्वारा वाहन को काफी तेज गति से चलाते हुए पाराडोल की ओर भागने लगा, जिसे हमराह स्टाफ दावरा दौडाया गया जो आल्टो वाहन क्रमांक एम०पी० 17 सीबी 2161 का चालक आल्टो वाहन को नई लेदरी हाट बाजार मेन रोड में छोडकर भाग गया, उक्त वाहन को गवाहों के समक्ष चेक /तलाशी में लिया गया जो वाहन में कुल 09 कार्टून में (01) अंग्रेजी शराब मेक डावल कंपनी का 02 पेटी जिसमें 01 पेटी में 12 बोतल, कुल 24 बोतल (02) अंग्रेजी शराब मेक डावल का 04 पेटी शराब जिसके 01 पेटी में 48 पाव शराब, कुल 192 पाव अंग्रेजी शराब (03) अंग्रेजी शराब आरएस का 03 पेटी शराब जिसके 01 पेटी में 48 पाव अंग्रेजी शराब, कुल 144 पाव अंग्रेजी शराब, कुल जुमला अवैध अंग्रेजी शराब की मात्रा 78.480 लीटर, जुमला कीमती 1,03,488 / रुपये एवं घटना में प्रयुक्त की गई पुरानी आल्टो वाहन कमांक एम0पी0 17 सीवी 2161 कीमती 2,00000/ रुपये को मौके पर गवाहों के समक्ष बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया, बाद उपस्थित गवाहों के समक्ष अवैध अंग्रेजी शराब सील बंद कर तथा आल्टो कार को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आल्टो वाहन क्रमांक एम०पी० 17 सीबी 2161 के चालक द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के फरार आरोपी का पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार घृतलहरे, स.उ.नि रघुनाथ सिंह मरावी, आर.समीर राय, आर . नीरज पढियार, आर. दीप नारायण तिवारी, आर. निर्भय नारायण सिंह, आर. अमित सिंह, आर. प्रेमलाल साहू सैनिक भुपेंद्र सिंह, सैनिक उमाशंकर मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।