यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही.
आरोपी 1-मो.शमीम उर्फ शमी आ.मो मुस्तकीन उम्र करीब 28 वर्ष निवासी- ग्राम -चैनपुर थाना मनेंद्रगढ़ 2-अकाश उर्फ पिंडी आ.सुखलाल विश्वकर्मा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी -मनी मोहल्ला थाना मनेंद्रगढ़ 3-धनश्याम सिंह उर्फ लाला जाति -गोड उम्र करीब 28 वर्ष निवासी – बेनीबहरी जिला अनुपपूर हा.मु -अकाश विश्वकर्मा के मकान मनी मोहल्ला थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया छ0ग
जप्त मरुशका-लोहे का छड़ तीन बंडल कीमती लगभग ₹25000
तथा घटना में प्रयुक्त किया गया एक ऑटो कीमती लगभग 85000रु
हम आपको बता दें कि इन दिनों थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस के द्वारा लगातार चोरी सहित अन्य मामलों के आरोपियों पर एक के बाद एक दनादन कार्यवाही की जा रही है। जिससे मनेंद्रगढ़ सहित प्रदेशों में भी थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने की काबीले तारीफे हो रही है । उक्त क्रम में थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा छड़ चोरी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।उक्त मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 23/8/2022 को प्रार्थी नौशाद आलम आ. स्व.सलीमउदीन उम्र करीब 34 वर्ष निवासी वार्ड क्र.20 मनी मोहल्ला मनेंद्रगढ़ का थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23/8/22 के दरमियान रात्रि घर के सामने रखा 3 बंडल छड़ को आज्ञात चोर चोरी कर ले गये है उक्त रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ के अ. क्र 319/2022 धारा 379 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया के पश्चात तत्काल घटना से पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया उनके निर्देशन पर मुखबीर भी सक्रिय किए गए थे। इसी बीच थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि तीन व्यक्ति उक्त घटना को कारित किए हैं । मुखबीर द्वारा बताए अनुसार थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी मो. शमीम,आकाश, घनश्याम सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा पुलिस द्वारा पुछताछ किए जाने पर प्रार्थी के घर से छड़ को चोरी करना बताए जाने पर आरोपियों के निशानदेही पर बंसीलाल शाह के पीछे से चोरी किया गया छड़ को समक्ष गवाहों के पुलिस द्वारा जप्त कर अपने कब्जे में लिया गया आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर मान. न्यायलय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह,स.उ.नि बी.के सिंह,प्र.आर इस्ताक खान,आर. जितेंद्र ठाकुर , शम्भू यादव, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा,सोनल पांडेय,विनय तिवारी, नागेश्वर साहू, सै.विनित सोनी की बड़ी सराहनीय भुमिका रही।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…