यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि विश्वनिय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लेदरी से खोगापानी बी.सीम को जोड़ने वाली सड़क पर इन दिनों एक पुराना जर्जर पेड़ गिर पड़ा है ।बावजूद स्थानीय प्रशासन नगर पंचायत की लापरवाही से कभी भी हो सकती है बड़ी जनहानि बावजूद इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन का इस पर ध्यान न देना कई सवालों को जन्म देता नजर आ रहा है कि कोई व्यक्ति रात्रि में अगर उक्त मार्ग से वाहन में सवार हो निकलता है और दुर्घटना का शिकार हो चोटिल हो जाता है तो आखिरकार जिम्मेदार होगा कौन प्रशासन को चाहिए कि तत्काल उक्त गिरे पेड़ को सड़क से हटाए जाने उचित व्यवस्था की जाए जिससे कोई हताहत न हो सके।
अगली ब्रेकिंग जल्द वीडियो के साथ…
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…