December 25, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगर पालिका पर मंडल उपाध्यक्ष ने कसा तंज … सफाई व्यवस्था पर उठाए सवाल…

👉यीशै‌ दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि नवनियुक्त जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर अंतर्गत आने वाला मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 जो पेंड्रा दफाई के नाम से जाना व पहचाना जाता है । लेकिन अपनी साफ सफाई हेतु आंसू बहाता दिखाई प्रतीत हो रहा है । कारण कि उक्त वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था ठप सी पड़ गई है उक्त विषय पर नवनियुक्त भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री रामधुन जयसवाल के द्वारा मीडिया को फोन के माध्यम से जानकारी दे बताया कि पेडरा दफाई नानक वार्ड शिव मंदिर के पास स्थित गुरुद्वारा रोड के समीप कचरे का ढेर अंबार लगा हुआ है। जहां पर वार्ड में निवासरत लोग प्रतिदिन अपने आस्था अनुसार पूजा करने हेतु आना जाना लगा रहता है। के पश्चात वहीं पास में पड़े कचरे को देख मन दुखी भी होता है । तथा वार्ड वासियों के द्वारा पार्षद के पास कई बार शिकायत मौखिक रूप से किया गया है कि उक्त व्यवस्था को तत्काल बहाल करते हुए कचरे को उठवा दीजिए लेकिन किसी प्रकार की कोई पहल न‌ करते हुए पार्षद /जनता प्रतिनिधि द्वारा उक्त ओर किसी प्रकार का कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।जबकि सामने दीपावली का त्यौहार भी है फिर भी पार्षद द्वारा कोई पहल नहीं किया किया जा रहा है । श्री जयसवाल के द्वारा यह भी जानकारी दिया गया कि वार्ड की जनता सफाई हेतु परेशान है त्राहि-त्राहि है वही खंभों की स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती है जनता आक्रोशित है जनता का कहना है अगर आप जिम्मेदारी नहीं निभा सकते हैं तो पार्षद पद से इस्तीफा दे दीजिए
अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक उक्त जनता की समस्याओं हेतु पार्षद द्वारा कोई पहल किया जाएगा या फिर यूं ही दीपावली त्यौहार बीत जाने पश्चात भी वार्ड की जनता अपने आप को कचडो के बीच में रहने को मजबूर होना पड़ेगा

अगली ब्रेकिंग जल्द ही वीडियो के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी

You may have missed