March 22, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अर्न्तराज्य चोर गिरोह चढ़ा थाना झगराखाण्ड पुलिस के हत्थे…

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि इन दिनों नवनियुक्त जिला एमसीबी के पुलिस अधीक्षक टी०आर० कोशिमा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया व एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के कुशल मार्ग दर्शन पर जिले में चोरी ,लूट ,डकैती पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्रम में थाना प्रभारी झगराखाण्ड दिपेश सैनी के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त अर्न्तराज्य चोर गिरोह को गिरफ्तार करने हेतु काफी दिनों से लगातार प्रयास किया जा रहा था जिस संबंध में दिनांक 13,/10/2022 के दरम्यानि रात अर्न्तराज्य गिरोह के द्वारा हल्दीबाडी माईन्स में रखे हुए लोहे के राड रोलर को चोरी कर पीकप क्रमांक० CG-16- A-0591 में भरकर ले जाया जा रहा था। जिस पर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होते ही तत्काल उक्त घटना स्थल पर दलबल सहित पहूँच कर घेराबंदी करते हुए उक्त अर्न्तराज्य चोर गिरोह को पीकप वाहन तथा चोरी के माल सहित पकड़ा गया। के पश्चात प्रार्थी अंगिरा प्रसाद तिवारी सुरक्षा प्रभारी हल्दीबाडी माईनस एसईसीएल के लिखित आवेदन पत्र पर थाना झगराखाण्ड के अ०क्र० 231/2022 धारा 379,401, 34 ता0हि0 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जाकर प्रकरण के विवेचना दौरान आरोपियो से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किये जाने पर प्रकरण के

आरोपीगण क्रमशः

1- शंकर लाल कुशवाहा आ.सुखराम कुशवाहा उम्र करीब 53 वर्ष निवासी बिजूरी वार्ड नं0 13 केबिन दफाई थाना बिजूरी जिला अनुपपुर म.प्र

2-मंजय विश्वकर्मा आ. छैतूराम विश्वकर्मा उम्र करीब 27 वर्ष निवासी- रामनगर कुडकू दफाई थाना रामनगर जिला अनुपपुर म.प्र

3- सुनील यादव आ. स्व. बल्लू यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी -बिजूरी वार्ड नं0 13 केबिन दफाई थाना बिजूरी जिला अनुपपुर म.प्र

4-सोनू कुमार कोल आ. राजा कुमार कोल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी रामनगर वार्ड नं- 11 कुडकू दफाई थाना रामनगर जिला अनुपपुर म.प्र

5-किशन पनिका उर्फ किस्सू आ. रामरूच पनिका उम्र करीब 21 वर्ष निवासी रामनगर वार्ड न- 11 आरटीओ आफिस के पास थाना रामनगर जिला अनुपपुर म.प्र

6- मोहन पाव आ.स्व. भूरसा पांव उम्र करीब 24 वर्ष निवासी रामनगर कुडकू दफाई वार्ड नं- 11 थाना रामनगर जिला अनुपपुर म.प्र

7- मोतीलाल केवट आ.स्व. प्यारेलाल केवट उम्र करीब 35 वर्ष निवासी रामनगर अयोध्यानगर वार्ड नं- 12 थाना रामनगर जिला अनुपपुर म०प्र०, तथा दो अन्य अपचारी बालक को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक अभिरक्षा में पेश कर भेजा गया है वहीं मामले में एसईसीएल के सुरक्षा प्रहरी के पद पर पदस्थ मोतीलाल केवट आ. स्व प्यारेलाल केवट उम्र करीब 35 वर्ष निवासी रामनगर अयोध्यानगर वार्ड नं- 12 थाना रामनगर जिला अनुपपुर म०प्र के द्वारा उक्त अर्न्तराज्य चोर गिरोह की चोरी में मदद करना पाये जाने से उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। कुल मशरूका लगभग 7 लाख 12 हजार रू० जप्त किया गया तथा अन्य एसईसीएल कर्मचारियो के शामिल होने की बात सामने आयी है। जिसकी जॉच विवेचना की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दिपेश सैनी, स०उ०नि कमलेश पाण्डेय चौकी प्रभारी खोंगापानी, स0उ0नि बलराम चौधरी, प्र.आर. संतोष सिहं, चन्द्रप्रसाद रत्नाकर, अशोक मलिक, अजय पोया, आर.दीप तिवारी, नीरज परिहार, कमलेश साहू, आनंद कुर्रे, मुरारी सिंह, समीर राय, सैनिक भुपेन्द्र सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही