December 26, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कबड्डी,कंचा , डंडा,गिल्ली आदि में सरकार मस्त… कर्मचारी त्रस्त

हम आपको बता दें कि इन दिनों सरकार द्वारा प्रदेश के कोने -कोने में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल खेलवाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने शासकीय कर्मचारी , अधिकारी कमरतोड़ मेहनत करते हुए ताबड़तोड़ भाग दौड़ करते नजर आ रहे हैं लेकिन सरकार कई नगरपालिका निकायों के कर्मचारियों को दो से तीन माह तक का वेतन भुगतान न करके अपने में मस्त है उक्त वजह से एमसीबी जिला मनेंद्रगढ़, झगराखाण्ड,लेदरी , खोगापानी, नगरपालिका निकाय के कर्मचारी वेतन भुगतान को लेकर काफी परेशान और त्रस्त हो चुके है इतना ही नहीं कईयों के घरों में कलह तक मचा हुआ है। इस तरह की लचर व्यवस्था को देखकर प्रतीत होता है कि सरकार कर्मचारियों के प्रति कितनी सजग है अगर ऐसा ही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब कर्मचारियों को मानसिक रोग के शिकार होने से नकारा नहीं जा सकता इसलिए घरेलू कलह से जूझ रहे कर्मचारियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए लेकिन सरकार किस वजह से ध्यान नहीं दे रही यह समझ से परे है

You may have missed