December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जुआरियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा … मची खलबली

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

विगत दिनों धनतेरस पर थाना पटना पुलिस द्वारा जुआरियों पर किया गया कार्यवाही.

हम आपको बता दें पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुंठपुर कविता ठाकुर के आदेशानुसार नवनियुक्त थाना प्रभारी पटना के दिशा निर्देश पर धनतेरस के दिन थाना पटना के क्षेत्र अंतर्गत पृथक पृथक जगहो में जुआ खेलने वाले लगभग 25 जुआरीयो के फंड से 12,380 रुपए संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जप्त कर अपने कब्जे में लेते हुए थाना पटना में करीब 9 प्रकरण दर्ज कर 25 जुवाडियो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना पटना पुलिस की सराहनीय भूमिका रही