👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
मनेंद्रगढ़
एमसीबी जिला अंतर्गत ग्राम- पंचायत नागपुर में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गौठान में गोवर्धन पूजा पंच , सरपंच एवं ग्रामवासीयो के द्वारा विधि पूर्वक किया जाना था परन्तु नागपुर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा बिना गोवर्धन पूजा किए ही पूजा करने की बात को सच बनाने के लिए पिछले वर्ष की तस्वीर को शासन को भेजा गया साथ ही सार्वजनिक तौर पर उसे यह कहकर वायरल किया गया की ग्राम पंचायत नागपुर के द्वारा शासन के आदेश और इच्छानुरूप विधि पूर्वक गोवर्धन पूजा कराया गया।लेकिन यहां पर नकल के लिए अकल का उपयोग नहीं किया गया।इसी वाक्या को लेकर नागपुर निवासी भाजपा नेता अमित राय ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया की नागपुर ग्राम पंचायत में न तो गोवर्धन पूजा मनाया गया न ही ग्रामवासियो को इसका पता चला।बल्कि पिछले वर्ष 2021 का फोटो को डालकर नागपुर में गोवर्धन पूजा मनाया गया है।ये तब पता चला जब फ़ोटो में मृत व्यक्ति स्व. उमेश बैगा का एक वर्ष पूर्व का फोटो डाला गया है जबकि फोटो में दिख रहे एक शख्स जिसकी मृत्यु 2021 में हो चुकी है।तो कह सकते हैं की किस प्रकार छतीसगढ़ शासन और जिला पंचायत सी ई ओ सुश्री नम्रता जैन कोरिया के आदेश की अवहेलना करते हुए धज्जियां उड़ाई गई है।अमित राय ने कहा की इस प्रकार की गतिविधियां क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतॊ में गोवर्धन पूजा को लेकर भी अपनाया गया है। उसकी सूची बनाकर प्रशासन तक भेजा भी जायेगा। नागपुर सरपंच सचिव के द्वारा वास्तविक तौर पर पूजा न करते हुए सिर्फ कागजो एवं सोशल मीडिया में गोवर्धन पूजा मनाना बड़ी लापरवाही और जानबूझकर आंख में धूल झोंकने वाला कृत्य किया गया है।जिसको लेकर ऐसे जनप्रतिंनिधि और पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ताकि ग्राम वासियों को पता चल सके कि कागजों में विकास कार्य हो रहा है वास्तविकता कुछ और है ये श्री राय का कहना है
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…