November 7, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जनता हित में कार्य कर वादा पुरा करें छ.ग सरकार नहीं होगा आंदोलन-श्रीवास्तव

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री लखन लाल श्रीवास्तव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मिडिया को जानकारी दे बताया की छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बिजली दरों में किए गए बढ़ोतरी को जनविरोधी किसान विरोधी एवं व्यापारी विरोधी बताते हुए तुरंत वापस लिए जाने की मांग किया गया है । साथ ही साथ उन्होंने आगे कहा की काग्रेस सरकार ने एकाएक बिजली दरों में वृद्धि करते हुए सुरक्षानिधि के नाम पर 20% प्रतिशत बढ़ाकर उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल भेज दिया है । जिन उपभोक्ताओं को पूर्व में 500/रूपये बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता था अब उन्हें 5000/रु तथा जिनका बिल पहले 200-300 आता था अब वह 2000/रू आया है। सरकार का यह कदम एकतरफा ‌व तुगलकी फरमान जैसा है ।जिससे जनता आक्रोशित व परेशान है। सरप्लस विद्युत उत्पादन करने वाला प्रदेश विद्युत दर में बढ़ोतरी कर आमजन किसान एवं व्यापारियों को परेशान किया है सरकार की यह नीति जनता विरोधी मानसिकता को दर्शाता है ।
कांग्रेस ने चुनाव के पूर्व अपने जन घोषणा पत्र में आम जनों को राहत पहुंचने के उद्देश्य से बिजली बिल हाफ करने की घोषणा की थी वह अपने वायदे पर खरा न उतरकर उल्टा उपभोक्ताओं से बिजली बिल में बढ़ोतरी का पैसा लूट रही है। जो पुरी तरह गलत है सरकार के इस फैसले से जनता अचंभित है । वह अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। सरकार के इस फैसले का बुरा प्रभाव उद्योग व्यापार पर पड़ेगा जिससे उत्पादन लागत में वृद्धि होने से महंगाई बढ़ेगी जिसका भार आम जनता पर पड़ने वाला है । सरकार के इस फैसले का भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है साथ ही मांग करती है जनहित प्रदेश में हित में निर्णय को तुरंत वापस लिया जावे अन्यथा भाजपा जनता के साथ खड़ा हो सरकार के विरुद्ध आंदोलन छेड़ेगी