
यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
मामला है मनेंद्रगढ़ के प.ह.न. नंबर 27 का वर्ष 1965 में श्रीमती सरकार एवं सामूहिक खातेदारों ने भूमि का क्रय किया था 35 एकड़ 1 डिसमिल का रकवा उसमें से सातों व्यक्तियों को परसेंटेज के हिसाब से हिस्सा मिलना था जिसमें श्रीमती सरकार को 16 परसेंट की हिस्सेदारी मिलनी थी उस 16 परसेंट में जमीन होती है 5 एकड़ 60 डिसमिल फिर कुछ ऐसा चमत्कार हुआ कि 1966
में वह 5 एकड़ 60 डिसमिल भूमि 5 एकड़ 82 डिसमिल बन गई यह सिलसिला सालो साल जारी रहा तद्परांत 2002 -03 में वह भूमि 8 एकड़ 67 डिसमिल बन गई मानो ज़मीन ना हुई रबर हो गयी जिससे जितना भी खींचो वह खिचता चला जाएगा क्योंकि 202 का रकबा पूर्व में 26 एकड़ 72 डिसमिल का था जब उसे क्रय किया गया था लेकिन आज दिनांक उक्त भूमि 26 एकड़ 72 डिसमिल से 29 एकड़ 49 डिसमिल हो गई है ।जिसका रकबा बढ़ा दिया गया है कारण कि श्रीमती सरकार और उनका पुत्र नारायण सरकार जो कि पूर्व राजस्व अधिकारियों की सांठगांठ से उक्त रकवा एवं भूमि को बढा रखा है उक्त वजह से नारायण सरकार कि बहन एवं भतीजे ने आवेदन देकर जन चौपाल में एमसीबी कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर भूमि के बंटवारे में की गई धांधली एवं फर्जी तरीके से भूमी का रकबा बडाये जाने पर कार्यवाही की मांग करते हुए लिखित रूप में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करा कार्यवाही कि मांग की है।
More News
जांच टीम की मांग पर सबूत पेश कार्रवाई कर जांच टीम….दे मर्दानगी का परिचय
कलेक्टर अधीन कर्मचारी अमित कुमार चौहथा सहित….2 साथीगण संतोष लालपूरे, सुरेंद्र खुदीशा के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जन दर्शन में हुई शिकायत दर्ज…
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…